भागलपुर: जिले के वैसे किसान जिन्हें फसलों का नुकसान झेलना पड़ा उनके खाते में शनिवार से फसल क्षतिपूर्ति की राशि भेजी जानी है। भागलपुर जिले से 51 हजार 80 किसानों ने फसलों के हुए नुकसान की जानकारी देते हुए आवेदन दिये थे। जिनके आवेदनों के सत्यापन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सन्हौला, शाहकुंड और जगदीशपुर प्रखंड के आवेदनों के सत्यापन का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। प्रथम चरण में सहकारिता विभाग ने त्वरित गति से 38 हजार 708 आवेदनों की जांच पूरी करा कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजा था। राशि मुख्यालय से ही ऑनलाइन खाते में भेजी जानी है।
सन्हौला, जगदीशपुर और शाहकुंड के 11 हजार आवेदनों के सत्यापन का काम पूरा नहीं हुआ था। इसके लिए सहकारिता विभाग के बीसीओ और कार्यपालक सहायकों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी। ताकि एक अगस्त से किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की रकम भेजी जा सके। लेकिन कोरोना संकट के कारण सत्यापन का कार्य प्रभावित हुआ है।
वहीं, डीसीओ ने बताया कि किसानों के फसल क्षतिपूर्ति संबंधी आवेदनों की जांच जिले में लगभग पूरा होने को है। सन्हौला, शाहकुंड और जगदीशपुर में कोरोना संकट के कारण सत्यापन का कार्य प्रभावित हुआ है, लेकिन जल्द पूरा कर लिया जाएगा।