गोपालपुर
इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर का पिछला सभी रिकार्ड इस बार टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार अपने उच्चत्तम जलस्तर 33.45 मीटर से पाँच सेंटीमीटर ऊपर गंगा नदी 33.50 मीटर पर बह रही है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण गंगा प्रसाद जमीनदारी बाँध डिमाहा, अभिया, गोसाईंगाँव व लक्ष्मीपुर में स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा नई व पुरानी फटी हुई बालू भरी बोरियाँ डाल कर बाँध को सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है।
ढाई सौ पुलिस बल के साथ 4 जिले की पुलिस पदाधिकारियों ने किया सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कार्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को नवगछिया में बाढ़ राहत केंद्र के निरीक्षण को लेकर के.
चाक-चौबंद व्यवस्था तीन जगह पर क्या गया था मिली जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय प्रांगण से लेकर रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय एवं लालजी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी जिसमें 2 दर्जन से अधिक अलग-अलग जगहों पर दंडाधिकारी के .
साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर के बांका पूर्णिया एवं भागलपुर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया था इतना ही नहीं बांका के डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति उनकी सुरक्षा में लगाया गया था।