



नारायणपुर: मंगलवार को प्रखंड के रामूचक गाँव के सामने पानी से भरे तालाब में रामू चक निवासी करीब 73 वर्ष से गरीब दास का शव भवानीपुर पुलिस ने बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार गरीब साह के परिजनों ने बताया कि वह 12 अगस्त को भोज खाने के लिए गोतिया के यहां गया था वापस नहीं लौटा। खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिला।


मंगलवार को भवानीपुर पुलिस को पानी से भरे तालाब में शव होने की जानकारी मिली तो भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने एएसआई सुरेश मंडल को पुलिस बलों के साथ मौके पर भेजा। भवानीपुर पुलिस ने तालाब से शव को निकाल कर कब्जा में ले लिया है। शव की पहचान रामूचक निवासी पूरन साह के पिता करीब 73 वर्षीय पिता गरीब साह के रूप में किया गया है।


शब मिलने पर परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। उत्तर पंचायत अंतर्गत रामूचक गांव आता है। नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भूपल यादव ने दूरभाष पर नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का मांग किया है। शव होने की सूचना मिलने पर समाजसेवी सुमित यादव, बंटी झा सहित कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए ।

