3.3
(3)

( शिविर मे खाना खा रहे बुजुर्ग बाढ़ पीडीत से खाना के बारे मे पूछते हुए ) ।

( करेंट लगने के बाद तड़पता लड़का) ।

रणवीर कश्यप

नवगछिया
आसमान से गिर फुहारो के बीच दिन के 1:24 बजे सीएम का काफिला गोपालपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर पहुंचा। गाड़ी से उतर कर सीएम नीतीश कुमार पंडाल मे खाना खा रहे बाढ़ पीडीतो के बीच पहुंचे। जहां एक खाना खा रहे एक बुजुर्ग से उन्होने पुछा कैसा खाना बना है । उसने जबाब दिया बढ़िया। इसी दौडान मुस्लाधार वारिश शुरू हो गई । और वे अपने गाड़ी मे जा कर बैठ गये। और उनका काफिला अगले कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए रवाना हो गई । वे यहां करीब पांच सात मिनट रूके थे ।

सीएम के आने से पूर्व थी चकाचौंध व्यवस्था, जाते ही बदल गई सूरत——

सीएम के आगमन को लेकर सभी पदाधिकारी कर्मी काफी मुसतैद थे । गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड के कमलाकुंड एवं अन्य जगहो से आये हुए बाढ़ पीडीतो को स्टील के थाली लोटा ग्लास कटोरी मे चावल दाल आलू परबल एवं सोयाबीन का सब्जी पापड़ के साथ परोसा जा रहा था । किन्तु सीएम के जाने के बाद सभी को थरमोकाॅल के थाली मे भोजन कराना शुरू हो गया । वही स्कूल परिसर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर कर्मी एवं बच्चे ड्रेस मे थे । पीड़ितो के लिए लगाया गया सेवा स्वास्थय शिविर मे चिकित्सक एवं कर्मी मुसतैद थे।

सीएम के जाने के बाद वापस जाने लगे बाढ़ पीडीत—–

सीएम के जाने के बाद आये हुए बाढ़ पीडीत खाना खाने के बाद वापस घर जाने लगे। वही कमलाकुंड के वापस घर जा रहे लोगो ने बताया कि हमलोग बाढ़ पीडीत है । किन्तु यहां रहने नही आये है । हमलोग मुख्यमंत्री को देखने आये थे ।और भोजन कर वापस घर जा रहे है । कुछ लोगो ने बताया कि यहां लाया गया था ।

करेंट लगने से बच्चा झुलसा—–

सीएम के जाने के बाद लालजी मध्य विद्यालय परिसर मे लगे शिविर मे पीड़ित भोजन कर रहे थे । इसी दौडान बनाये गये पंडाल मे लगे लोहे के खम्भे मे सटते ही एक करीब 12 वर्षीय एक बच्चा करेंट की चपेट मे आ गया। और जमीन पर गिर पड़ा। वर्षा होने के कारण जमीन गीला था । जिस कारण करेंट का और अधिक असर हो गया । और बेहोश हो कर हड़पने लगा । वही शिविर मे मौजूद चिकित्सको ने आनन-फानन मे इलाज के लिए एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने मायागंज रेफर कर दिया।

घायल की पहचान करण कुमार पिता मिलन मंडल डुमरिया के रूप मे हुई। जो मकंदपुर स्थित अपने नानिहाल आया था । वही इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये । एवं बिजली के ऑपरेटर को जिम्मेदार ठहराने लगे । वही कुछ लोगो ने बताया कि इससे पुर्व भी एक बच्चे को इसी खम्भे से बिजली का झटका लगा था ।

लोगो को हुई खुब परेशानी——

सीएम के सुरक्षा को लेकर सड़क पर जगह जगह पुलिस मुस्तैद देखी। वही बिक्रमशिला पहुंच पथ से तेतरी दुर्गा स्थान की ओर जाने वाली सड़क प्रतिन्युक्त पुलिस

उनके आगमन से करीब दो घंटे पुर्व से ही उस होकर बाइक समेत कोई भी वाहन जाने नही देती थी ।

एवं लोगो को डांट डपट करने मे भी कोई कसर नही छोड़ रहे थे। जिस कारण स्थानीय लोगो को भी अपने घर जाने मे काफी परेशानी हो रही थी । एवं लोगो मे रोष था ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.3 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: