नवगछिया के कोसी तटीय जहांगीपुर वैसी गांव को सुरक्षा प्रदान करने वाला जमीनदारी तटबंध बुढिया बांध मंगलवार को एका एक ध्वस्त हो गया है जिसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने काफी मश्क्कत के बाद सील कर दिया है. हालांकि तब तक जहांगीरपर वैसी गांव के नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया था.
ग्रामीण समाजसेवी अवधेश यादव ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गयी. गणिमत थी बांध को बचा लिया गया नहीं तो एक हजार से अधिक परिवार तत्काल प्रभावि हो जाते. ग्रामीण मो इफ्तेखार और मो न्याज ने बताया कि उक्त तटबंध पर करीब पंद्रह दिनों से कोसी नदी के जल स्तर का अत्यधिक दबाव है.
लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा बचाव कार्य भी बंद कर दिया है. ग्रामीण अवधेश यादव, इस्तेखार समेत अन्य ने जल संसाधन विभाग को सूचना दे कर बचाव कार्य शुरू करवाने की मांग की है.