


बिहपुर- प्रखंड के बिहपुर मध्य विक्रमपुर वार्ड निवासी 4 निवासी सुभाष पासवान के 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का शव गुरुवार को जैसे हीं बिहपुर पहुंचा पत्नी काजल देवी व मां मुलैना देवी के चित्कार से मामत छा गया । मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया पंजाब के गोविंदगढ़ में आर बी स्टील प्लांट में किरान में लोहे के पाइप में कुंडी फ़साने का काम करता था इसी क्रम में 16 अगस्त को।

किरान के लोहे का चैन टूटकर कन्हैया पर गिरा जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई । कन्हैया तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं बीते एक वर्ष से वहाँ काम कर रहा था । इधर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, शमीम उर्फ मुन्ना ने पीड़ित के घर पहुंच कर सांत्वना दी ।
