ढोलबज्जा: गुरुवार को गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कदवा व ढोलबज्जा कर पहुंच वहां के बाढ़ पीड़ितों के हाल-चाल जाना. जहां कदवा के मिलन चौक, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा के लूरी दास टोला भ्रमण के दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जल्द राहत कार्य चलाने की मांग विधायक से कर रहे थे.
विधायक ने कदवा के हाईस्कूल, कंचनपुर, नवीन नगर पुनामा, झपरू दास टोला, बगड़ी टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, खैरपुर कदवा के बेलसंडी, माले ग्राम, गोला टोला काली मंदिर परिसर, लक्ष्मीनियां, भगवान बाबू कचहरी टोला, बिन्दटोली कदवा के स्कूल व ढोलबज्जा के लूरी दास टोला, मिल्की व भगत टोला समेत अन्य जगहों पर सामुहिक किचन चलाने व शौचालय देने की बात कहा है.
जहां पर किचन चलाने की सुखा जगह नहीं होने पर सुखा राशन भी उपलब्ध कराने व जरूरत के मुताबिक अन्य गांवों में नाव देन की भी बात कहा है. वहीं कदवा के नाविकों ने दो साल से पैसा नहीं मिलने की शिकायत विधायक से किया. उधर खैरपुर कदवा पहुंचे सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि- शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच पालीथीन व सुखा राशन उपलब्ध करा दी जायेगी.
मौके पर सभी वार्ड सदस्यों के साथ उप मुखिया नागो ऋषिदेव, पैक्स अध्यक्ष पंकज जायसवाल, निरंजन भारती, उमाकांत राय, नवीन कुमार निश्चल, भाजपा किसान मोर्चा के नवगछिया उपाध्यक्ष गणेश सिंह, रामानंद मंडल, व प्रशांत कुमार कन्हैया के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उधर जिप नंदनी सरकार ने नवगछिया सीओ को लिखित आवेदन देते हुए बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली राहत सामग्रियों को प्रत्येक वार्ड सदस्य के माध्यम से वितरण कराने की मांग की है.