-ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओ ने कटाव स्थल का लिया जायजा। जल संसाधन एवं एनएचएआई को बचाव कार्य का दिया निर्देश।
रंगरा:-रंगरा के भवानीपुर के समीप एन एच 31 में हो रहे कटाव के बाद अब शुक्रवार को मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एन एच में दो जगहों पर रिसाव शुरू हो गया है। रिसाव को देखते ही इसकी सूचना ग्रामीणों ने नवगछीया एसडीओ अखिलेश कुमार को दी ।
सूचना मिलते ही एसडीओ ने हो रहे रिसाव का जायजा लिया और तुरंत उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं एनएचएआई को बचाव कार्य का निर्देश दिया। एसडीओ के निर्देश के बाद विभाग द्वारा रिसाव को रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रिसाव को रोकने के लिए उसपर मिट्टी भरकर बोरी डाला जा रहा है। इसपर विभाग पैनी नजर बनाए हुए है।
वहीं दूसरी ओर भवानीपुर के समीप हो रहे कटाव के मद्देनज़र दूसरे दिन भी युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है।लगभग सात फीट के आकार में बने होल को भरने के लिए उपर से क्षतिग्रस्त सड़क के आधे भाग को तोड़ कर उसपर स्टोन चिप्स भरा जा रहा है।ताकि सड़क को मोटरेबुल बनाया जा सके।कार्यस्थल पर जलसंसाधन एवं एनएचएआई के वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सड़क मार्ग से गुजरने वाली भारी वाहनों के आवागमन पर अभी भी रोक है जबकि यात्री वाहनों को स्थानीय प्रशासन द्वारा कम गति से गुजारा जा रहा है। एन एच ए आई के अभियंताओं ने कहा है कि विभाग नवगछीया से गुजरने वाली एन एच पर पैनी नजर बनाए हुए है। जहाँ भी कटाव एवं रिसाव का खतरा दिख रहा है वहाँ बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।