ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा पंचायत में, बाढ़ पीड़ितों के बीच शुक्रवार को राहत सामग्रियों का वितरण शुरू कर दिया गया है. कदवा दियारा पंचायत के मुखिया अशोक सिंह व उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह ने बताया कि- मिलन चौक से बाबा बिशु राउत पुल तक फोरलेन सड़क किनारे रह रहे 125 विस्थापित बाढ़ पीड़ितों, बोरवा मुसहरी में 30, डोमासी में 9 महादलित परिवारों के बीच पाॅलिथीन सीट का वितरण किया गया है.
वहीं बोरबा मुसहरी में 120 लोगों के बीच सुखा राशन का भी वितरण किया गया है. वहीं बचे हुए अन्य गांवों में, शनिवार को वितरण किया जायेगा. उधर ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने बताया कि- पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-6,7,8,11,12 व 13 में सिर्फ पाॅलिथीन सीट का वितरण किया गया है. बचे हुए गांवों में शनिवार को वितरण किया जाएगा. सुखा राशन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है.
खैरपुर कदवा पंचायत में भी अब तक सुखा राशन उपलब्ध नहीं हो पाया है. लेकिन, पालीथीन सीट मिलने के दो दिन बाद भी वहां के मुखिया व वार्ड सदस्य के बीच समन्वय नहीं हो पाने के कारण बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत सामग्रियों नहीं मिल पाई है. नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया है कि- शनिवार को खैरपुर कदवा पंचायत में.
सुखा राशन उपलब्ध करा, वहां के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण शुरू करवाएंगे. वहीं सीओ ने पशु चारा उपलब्ध कराने को लेकर, कदवा के सभी वार्ड सदस्यों को पशुओं की गिनती करा उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.