नवगछिया थाना के तेतरी में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष की ओर से गोपालपुर थाना के हरनाथचक निवासी अमित कुमार, विकास कुमार मंडल, रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के मदरौनी निवासी हनुमान कुमार वहीं दूसरे पक्ष की ओर से तेतरी निवासी मनीष कुमार, संजीत राय, कुंदन कुमार है। इस संबंध में मनीष कुमार नें प्राथमिकी के लिए नवगछिया थाना में आवेदन दिया हैं।
बताया कि सुबह आठ बजे मेेरे दुकान पर अमित कुमार उर्फ हाइकल आकर चाय सिगरेट की मांग किया। उसे चाय सिगरेट दे दिया। उससे रूपये की मांग किया तो गाली गलौज करने लगा। फिर 12 बजे में अमित कुमार, मदरौनी के बजरंगी सिंह, विकास कुमार सहित दस व्यक्ति के साथ मेरे दुकान पर आया। चाय सिगरेट मांगने लगा। उससे कहा कि आपके पास पहले का बकाया हैं .
वह दे दिजिए तभी चाय व अन्य समान देंगे। इतने पर ही वे लोग गाली गलौज व मारपीट करने लगे। वहां से किसी तरह जान बचाकर घर आया। घर पर भी सभी आरोपित हथियार, रड से लैश होकर मारपीट करने लगे। बचाने के लिए चाचा संजीत राय, बड़ा भाई कुंदन कुमार आए तो उनके साथ उन लोगों ने भी मारपीट किया।
घर से 50 हजार रूपये नकद, दो भर का सोने का सिकरी लूट लिया। ग्रामीणों की मदद से बजरंगी उर्फ हनुमान, अमित कुमार, विकास कुमार को पकड़ लिया। बजरंगी के पास से लोहे का एक देशी कट्टा, बरामद हुआ। बांकी लोग फरार हो गए। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद किया हैं।
ग्रामीणों ने गोसाई गांव के चंदन यादव उर्फ कैलू यादव को भी अपने कब्जे में रखा था। पुलिस ने उसे मुक्त करवाया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि मनीष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। तीन आरोपित को हिरासत में लिया।