नवगछिया:- रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. यह त्योहार हर साल श्रावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. बहन भाई के इस पवित्र त्योहार के दिन बहन अपने भाई को प्यार के डोर के रूप में राखी बांधती हैं. यह त्योहार प्यार का अटूट बंधन दर्शाता है रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाढ़ के विभिषिका के बीच भी साईंनगर सहौरा में भाई बहन के अटूट प्रेम श्रद्धा भाव का पर्व रक्षाबंधन पर बहन ने .
भाई के कलाई पर राखी बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाये किया इस बाबत श्री सद्गुरू साईं नाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम् कुमार ने बताया कि बाढ़ की विभिषिका के बीच भी भाई बहन के अटूट प्रेम को देखकर मन भावविभोर और उत्साह रहा रक्षाबंधन का अर्थ ही है रक्षा के लिए बांधा गया बंधन.
इसलिए बहन अपनी हर प्रकार से रक्षा के लिए अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं. राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहन को प्यार से पैसे या तोहफा देता है, और अपनी बहन का सदैव रक्षा करने का वचन देता है. रक्षाबंधन के की इतिहास की बात करें तो यह त्योहार सदियों पुराना है||