पवित्र रक्षाबंधन का पर्व समूचे नवगछिया अनुमंडल में रविवार को परंपरागत ढंग से श्रद्धा के साथ मनाया गया। तेज धूप में भी इस पर्व पर बहिनों के उत्साह को नहीं डिगा पाई। इस मौके पर बहनों ने भाईयों की कलाइयों पर रंगबिरंगी राखियां बांधी।
साथ ही भाइयों के सुखद व दीर्घ जीवन की कामना की। मौके पर भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। इधर ग्रामीण अंचलों में भी यह पर्व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।
श्रावणी पूर्णिमा पर लोगों ने प्रात: सबेरे स्नान कर सर्वप्रथम मंदिरों में पूजा अर्चना की। बहनों ने भाईयों के कलाइयों पर राखी बांधी। उन्होंने भाइयों को तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और कलाई में राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की।
नवगछिया अनुमंडल के गोसाई गांव, मकनपुर, सैदपुर , गोपालपुर, भवानीपुर, नगरह, खरीक तुलसीपुर बिहपुर बभनगामा नारायणपुर रंगरा सहित सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रक्षाबंधन पूरे जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।