जदयू ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर डिप्टी सीएम पर बिधायक गोपाल मण्डल द्वारा दिये गए बयान पर अपनी सफाई दी।जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि डिप्टी सीएम पर बिधायक द्वारा वसूली का लगाया गया आरोप गलत है वह गुस्से में बिधायक के मुह से निकली हुई बात है इसमें कुछ भी सच्चाई नही है।
उन्हौने कहा कि डिप्टी सीएम ने नवगछिया के बाल भारती बिद्यालयक में व्यवसाइयों के अलावे कार्यकर्ताओ के साथ बातचीत का समय रखा था लेकिन भागलपूर में बिलम्ब हो जाने के कारण वे बिद्यालय नही आ पाए। बिद्यालय में बिधायक गोपाल मण्डल के अलावे भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मण्डल भी उनके इंतजार में देर रात बैठें रहे । देर रात नवगछिया पहुचने पर ।
डिप्टी सीएम ने एक बार भी बिधायक या अन्य कार्यकर्ताओ की जानकारी नही ली और जिनलोगों ने विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के विरोध में प्रचार किया था उनके साथ प्रवीण भगत के घर पर जाकर बैठकर उनसे बातचीत की।वहाँ पर पूर्व सांसद अनिल यादव, प्रवीण भगत, सैदपुर के गुलाबी सिंह लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत ,दीपक भगत सोनू जायसवाल बिपिन मण्डल भी थे।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व सांसद अनिल यादव,प्रवीण भगत, सोनू जयसवाल, गुलाबी सिंह ने बिधान सभा चुनाव में एनडीए के प्रत्यासी के खिलाफ लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था। बिधायक के क्षेत्र में आने के बाद उनसे मिले बिना उनके विरोधियों के साथ बातचीत करने से बिधायक को गुस्सा आया था और उनके मुह से वसूली वाली बातें निकल गयी थी।
जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बिना जानकरीं।लिए अपना बयान दिया जो अशोभनीय है।प्रेस वार्ता में जदयू में मुन्ना भगत,रवि कुमार,प्रिंस, त्रिपुरारी भारती मुन्ना जयसवाल, गुलशन कुमार सहित बड़ी संख्या।में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।