ढोलबज्जा: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे कदवा के तिनों पंचायतों के पशुपालक किसानों को इन दिनों चारा की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. जहां इलाके में चारों तरफ बाढ़ की पानी फैल जाने से एक ओर ग्रामीण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है तो, वहीं किसानों को अपने पशुओं की चिंता सता रही है.
आनन-फानन में पशुपालक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पलायन कर ऊंचे स्थानों पर अपनी डेरा तो जमा लिए लेकिन, जब उनके पशुओं को चरा का अभाव हुआ तो उसके नींद और चैन अब हराम हो गए हैं. उक्त बातों को लेकर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया है कि- अन्य जगहों से पशुओं के चारा के लिए मांग रिपोर्ट सौंपी जा रही है.
कदवा व ढोलबज्जा के जितने भी पशुपालक बाढ़ से प्रभावित हैं उन किसानों का नाम व पशुओं की संख्या का रिपोर्ट अब तक संबंधित वार्ड सदस्य से उपलब्ध नहीं हो पाई है. जल्द मांग पत्र सभी वार्ड सदस्य करवाएंगे तो, वरीय पदाधिकारियों से अनुशंसा के लिए रिपोर्ट अग्रेषित की जायेगी.