बिहार पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका हैं । 11 चरणों में होने वाले चुनाव में मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए एक-एक हजार की फीस जमा करनी होगी। जिला परिषद सदस्य पद के लिए दो हजार रुपये फीस रखी गई है। ग्राम कचहरी के पंच व ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए 250-250 रुपये शुल्क लगेगा।
महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के सभी लिए सभी पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निर्धारित शुल्क की आधी राशि देय होगी। आरक्षित कोटि के उम्मीदवार को मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पांच सौ रुपये, जिला परिषद के लिए एक हजार रुपये व ग्राम कचहरी के पंच व ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए 125 रुपये शुल्क जमा करना होगा ।