नवगछिया प्रखंड के पकरा पंचायत में 14 नंबर सड़क के किनारे नाली के गंदे पानी का जल जमाव होने से स्थानीय लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह है. गंदे पानी के जल जमाव होने से लोग दुर्गंध के बीच रहने को विवश हैं. सड़क किनारे नाले का पानी जमा हो जाने के कारण सड़क से होकर आवाजाही करने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पकरा निवासी नलिन कुमार मिश्र, अधिवक्ता रविंद्र कुमार मिश्र, गणेश महतो, केदार राय, गणेश राय, दिनेश भगत, राजीव भगत आदि लोगो का कहना है कि सड़क किनारे इस नाले की जर्जर स्थिति पिछले कई वर्षों से है.
नाले के पानी के जमा हो जाने से गंदा पानी हम लोगो के घर के बाथरूम के टंकी में प्रवेश कर जाता है. जिससे हम लोगो के घरों का बाथरूम भी भर जाता है. नाले की मरम्मती को लेकर कई बार पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य को कह कर नाले की मरम्मती कारवाने का अनुरोध किया गया लेकिन यइस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ. पकरा के स्थानीय लोगों का कहना है कि नली गली योजना के तहत सरकार के द्वारा जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है ऐसे में सड़क के किनारे स्थित नाला जर्जर स्थिति में है. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस दिशा में पहल कर जल जमाव की समस्या का समाधान कारवाने को मांग की है.