डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को घूसखोर कहने वाले गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई होगी। यह भरोसा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंडल पर कार्रवाई की मांग कर रहे 5 मंत्रियों को दिया है। गोपाल मंडल ने अपने हालिया बयान में भाजपा से आने वाले डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को खुलेआम घूसखोर कहा है। उनके बयान पर भाजपा कोटे के 5 मंत्रियों और आधा दर्जन नेताओं ने जदयू से कार्रवाई की मांग कर दी है।
गोपाल मंडल के निशाने पर भाजपा से आनेवाले पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी है। चौधरी को उन्होंने औकात में रहने की सलाह दी थी। यही नहीं सम्राट चौधरी पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा था- ‘वैसे नेता मुझे सलाह ना दे जो खुद एक भी चुनाव नहीं जीत सकते हैं।’
संजय जायसवाल ने जताई नाराजगी
कार्रवाई की मांग करनेवाले मंत्रियों में मंत्री मंगल पांडे, मंत्री नीतिन नवीन, मंत्री नीरज सिंह बबलू और मंत्री सम्राट चौधरी शामिल हैं। यही नहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ ही कई प्रवक्ताओं और नेताओं ने भी उनके बयान पर नाराजगी जताई है।
ये पहला मौका नहीं, जब गोपाल मंडल ने भाजपा के खिलाफ बयान दिया है, इससे पहले भी वो लगातार भाजपा के खिलाफ बयान देते रहे हैं। इसके बाबजूद जदयू ने अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।