नवगछिया
नवगछिया के इस्माइलपुर बिन टोली के बीच स्पर संख्या 5 एंन वन पर नदी के जलस्तर घटने के बाद भी दबाव जारी है सपर को रिस्टोर करने के लिए विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अभियंता राजेंद्र कुमार मेहतो ने बताया कि दलदली जमीन होने के कारण यहां पर थोड़ा सामग्री नहीं टिक पाने के कारण दबाव है।
लेकिन हम लोग इसे रिस्टोर करने का प्रयास कर रहे हैं मालूम हो कि 2 दिन पूर्व इस स्पर पर नदी के दबाव के बाद कई मीटर में धसान हो गया था। जिससे स्पर का अस्तित्व खतरे में आ गया था ऐसे यहां पर तत्काल इसे बचाने के लिए विभाग के द्वारा बैंबू रोल एनसी एवं हाथीपाव को बना कर डाला जा रहा है।