रंगरा प्रखंड क्षेत्र के कटारिया तिनटंगा सड़क मार्ग में कुल 2 जगहों पर बाढ़ के पानी के कारण सड़क के अंदर की मिट्टी कट जाने से गड्ढा हो गया है। जो राहगीरों के जानलेवा साबित हो रहा है। बताते चलें कि इस बार आये भीषण बाढ़ के कारण पानी इस सड़क मार्ग पर आधे दर्जन जगहों से होकर तेज बहाव के साथ बह रहा था। उस समय सारी गाड़ियों का आवागमन पर ब्रेक लग गया था।
फिर भी मोटरसाइकिल चालक जान हथेली पर लेकर सड़क पार कर जाते थे। परंतु अब पानी उतरने के बाद इस सड़क मार्ग पर दो जगह गड्ढे हो गए हैं एक जगह तो सड़क पूरी तरह कट गया था जिसे ईट और मिट्टी डालकर भर दिया गया। परंतु रंगरा चौक के समीप हीं एक नया गड्ढा और निकल गया, जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कभी भी इस गड्ढे के कारण बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
अलबत्ता कि प्रखंड मुख्यालय से कुछ हीं दूरी पर बना यह गड्ढा प्रशासन की नजर से ओझल है। लिहाजा इस ओर किसी भी पदाधिकारी का अब तक ध्यान नहीं गया है। बताते चलें कि इसी वर्ष इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। जो भीषण बाढ़ के चपेट में आकर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गड्ढे को भर दिया जाए ताकि कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित ना हो सके।