नारायणपुर: एकतीस अगस्त को प्रखंड के नौ पंचायत में अठारह स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अठारह वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति को सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने पत्र जारी कर दिया है। सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मध्य विद्यालय यादव टोला नवटोलिया, मध्य विद्यालय गनौल, जयपुर जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के .
मध्य विद्यालय पहाड़पुर मध्य विद्यालय शाहपुर, रायपुर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र रायपुर, मध्य विद्यालय कुसहा, भवानीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय भवानीपुर, नगरपारा पूरब पंचायत के बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर, काली मंदिर के पास के आंगनवाड़ी केंद्र पर, नगरपारा दक्षिण पंचायत के बीआरसी बीरबन्ना,नगरपारा खेल मैदान परिसर,नगरपारा उत्तर पंचायत के .
स्वास्थ्य उपकेंद्र चकरामी, मध्य विद्यालय नारायणपुर, जेपी कॉलेज नारायणपुर, जयपुर चुहर पूरब पंचायत के पंचायत भवन बलाहा, मध्य विद्यालय बलाहा पूरब, सिंहपुर पूरब पंचायत के मध्य विद्यालय मधुरापुरबालक, पंचायत भवन मधुरापुर में लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के कार्य में एएनएम, कार्यपालक सहायक, प्रखंड कर्मी, कृषिकर्मी को लगाया गया है।