*एक तेल टैंकर, 27ड्रम डीजल, आधा कटा हुआ ड्रम, तेल निकालने का पाइप, तीन मोबाइल भी किया जब्त
*एसपी ने बिहपुर थाने में प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी
*पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हर जगह है पैनी नज़र -एसपी
बिहपुर – बिहपुर पुलिस एवं झंडापुर ओपी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 29 अगस्त की रात्रि में एन एच 31 के बगल में वोडाफोन मोबाइल टॉवर के पास सहोडी मोड़ के पास तेल टैंकर से तेल की चोरी कर बजार में बेचने वालों गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया । सोमवार को बिहपुर थाना में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की मुझे जानकारी मिली थी की तेल टैंकर से तेलकटी किया जा रहा हैं.
जिसके बाद टीम भी गठित किया गया एवं बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को कर्रवाई का निर्देश दिया गया ।वही दोनों थानाध्यक्षों के द्वारा संयुक्त छापेमारी में मौके पर से तीन व्यक्ति को टेक टैंकर से तेल निकालते रंगे हाथ पकड़ा गया । वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा ।भागने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही हैं ।
इधर एस पी श्री सरोज ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति खंतर यादव साकिन मधुरापुर थाना भवानीपुर, मोहम्मद इमरान साकिन राटन थाना गोगरी ,खगड़िया एवं धर्मेंद्र चौधरी साकिन कारीचक थाना मूफसील जिला बेगूसराय हैं एवं भागने वाला व्यक्ति मोहम्मद सोहेल साकिन राटन थाना गोगरी जिला खगड़िया का हैं । सोहेल का अपराधीक इतिहास रहा है जिसमें वह पूर्व में झंडापुर कांड संख्या 354/19 में जेल जा चुका हैं ।
वही एक तेल टैंकर, 27 ड्रम डीजल लगभग 5400 लीटर, आधा कटा हुआ ड्रम ,टेक निकालने का पाइप एवं तीन मोबाइल भी जब्त कर किया गया हैं । इस छापेमारी दल में शामिल बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, एएसआई सतेन्द्र सिंह एवं बीएमपी सशस्त्र बल ,डीएपी सशस्त्र बल झंडापुर ओपी के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा ।