


नारायणपुर : प्रखंड अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर बाजार में मंगलवार की सुबह दुकान में आग लगा दिया गया। यह घटना पूरी तरह से जमीन विवाद से जुड़ा है। दुकान संचालक दीपक साह ने बताया कि गांव के तीन लोगों ने आग लगा दिया है और आग लगाकर भाग गया।

जिससे करीब पांच लाख रुपये का क्षति हुआ है। जबकि दूसरे पक्ष ब्रजेश चौरसिया ने बताया है कि दुकान में आग किसी दूसरे ने नहीं लगाया बल्कि दीपक ने दुकान में आग लगवाया है क्योंकि जिस जमीन पर दीपक अपना दुकान चला रहा है वह जमीन उसके भाई ने ब्रजेश चौरसिया,अमलेश चौरसिया को बेच दिया है।

दीपक जमीन को नहीं छोड़ना चाह रहा है इसलिए गांव में भय और दहशत फैलाने के लिए उसने दुकान में आग लगा दिया। गांव के ब्रजेश चौरसिया ने कहा कि यह जमीन दीपक साह के भाई ने मुझे और मेरे भाई अमलेश चौरसिया को बेचा है। दीपक साह जमीन खाली नहीं करना चाह रहा है। इसलिए इस बारे में बिहपुर पुलिस को सूचना दिया गया है।
