-सांसद अजय मंडल ने लिया कटाव स्थल का जायजा।
रंगरा प्रखंड के तीन टंगा दियारा दक्षिण पंचायत में गंगा नदी में बुधवार को भी कटाव जारी है। तीन टंगा दियारा में हो रहे कटाव की सूचना मिलने के बाद सांसद अजय मंडल बुधवार को तिनटंगा दियारा पहुंचे और कटाव स्थल का जायजा लिया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात कर कटाव को रोकने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
उन्होंने कहा कि इस बारे में अगर जरूरत पडी तो मुख्यमंत्री से भी बात करूँगा। बुधवार को कटाव का दायरा और तेजी से बढ गया है। महादलित टोला एवं बिन्दटोली की कटाव स्थल से महज एक सौ मीटर की दूरी रह गई है। लगभग पचीस घर बिल्कुल कटाव के मुहाने पर आ गया है।घाट तक जाने वाली पीसीसी सड़क भी पचास मीटर ध्वस्त हो गया है।
लिहाजा बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ घर का सारा सामान ट्रैक्टर पर लादकर अन्यत्र पलायन कर रहे हैं।हालांकि पिछले सोमवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया था और तीन टंगा दियारा के कटाव स्थल पर बचाव कार्य शुरू निर्देश करने का निर्देश भी दिया।
निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग की टीम कटाव स्थल पर पहुंची और कटाव को रोकने के लिए जियो बैग एवं बंबू रोल के जरिए बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कटाव जारी रहने के कारण तिनटंगा दियारा के ग्रामीण दहशत में है।
पंचायत के मुखिया एवं जद यू के प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल ने कहा है कि जलसंसाधन विभाग कटाव स्थल पर सिर्फ खानापूर्ति करने में लगी हुई है। उन्होंने गांव को बचाने के लिए सरकार से युद्ध स्तर पर कटाव निरोधी कार्य करने की मांग की है।