रंगरा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का वैक्सीनेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा लगातार हीं टीम बनाकर सभी गांवों में किया जा रहा है। इसे और सफल बनाने तथा नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए बीते गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें टीकाकरण के अलावे कायाकल्प और लक्ष्य विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य केंद्र के व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही लक्ष्य के तहत स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आए प्रसूता को किस प्रकार की सेवा की जरूरत होती है ताकि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके इन विषयों पर भी चर्चा की गई डॉ रंजन ने इस संबंध में बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्र में.
आने वाले सभी मरीजों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत तिनटंगा सहित सारे क्षेत्रों में बेहतर टीकाकरण का परिणाम सामने आए। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, यूनिसेफ के रंजीत कुमार,केयर इन्डिया के धर्मेंद्र जी ,दन्त चिकित्सक डाक्टर हरिकेश उपस्थित थे