मंत्री संजय झा ने पत्रकारों को बताया कि जिस तरह से यहां पर कटाव एवं बाढ़ के लिए पिछले 10 वर्षों से काम किया गया है उसके तहत अभी तक कोई फलाफल नहीं मिल पाया है इसलिए इसके स्थाई निदान पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा । उन्होंने भागलपुर जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त को जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ गोपालपुर प्रखंड के समीप ब्रम्होतर तटबंध को भी अधिग्रहण कर उसे भी निर्माण कराने को कहा गया ।
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमें गोपालपुर इस्माइलपुर को बाहर से बचाना है इसके लिए जो भी हमारे प्रक्रिया होगी हम पूरा करेंगे और भारत सरकार से भी इसमें सहयोग लेंगे । वही इस्माइलपुर से जानवी चौक एवं इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच तटबंध को जीएसबी करके मोटरेबल सड़क बनाने की बात बताई ।
उन्होंने कहा कि तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जगहों पर बोल्डर पीचिंग किया जाएगा लेकिन बोल्डर का अभाव है बिहार में इसलिए बोल्डर पीचिंग संभव नहीं है लेकिन हम लोग तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए तटबंध पर अतिक्रमण मुक्त रखना होगा इस पर से रखे गए सभी तरह के सामग्री को हटाना होगा चाहे गाय माल का भूसा एवं घास हो या खरपतवार हो ।
जमीन अधिग्रहण की राशि जल्द होगा भुगतान
मंत्री ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की राशि जिला पदाधिकारी के निर्देश दिया गया है कि सभी तरह की प्रक्रिया पूरा कर तत्काल भुगतान प्रारंभ कराया जाए उन्होंने कहा कि जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक बने तटबंध में अगर किसी तरह की बाधा नहीं है तो किसानों को पैसा समय पर मिल जाना चाहिए।