

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के जन वितरण प्रणाली के बिक्रेता के दुकान पर रविवार को शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डा.सुभाष कुमार बिद्धार्थी ने कोराना महामारी संक्रमण को लेकर इम्यूनिटी पावर बढाने के लिए इलेक्ट्रो होमियोपैथी की दवाई नि:शुल्क वितरण करते हुए बताया कि समाज हित में समाज के लोगों को हिफाजत करना हमलोगों का कर्तव्य हो जाता है.

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के द्वारा चलाई जा रही सुरक्षित मानव से सुरक्षित समाज अभियान के दौरान डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा कि नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब के विक्रेता शिवेंद्र मंडल एवं उनके परिवार के सदस्यों का थर्मल स्केनर से जॉच कर सभी को इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाये रखने के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी की औषधि निःशुल्क दी गई .इस कार्यक्रम मेंगोपाल कुमार भारती,पुष्पराज कुमार,डॉ सुधांशु कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

