नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मदरौनी की शिक्षिका नम्रता मिश्रा को रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें अंग वस्त्र, गुलदस्ता एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने के बाद शिक्षिका नम्रता मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है यह सम्मान उनका नहीं है बल्कि यह सम्मान पूरे जिले का है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय अभिभावक एवं जिले के वरीय अधिकारियों के स्नेह और आशीर्वाद के फल स्वरुप उन्हें इस पुरस्कार को प्राप्त करने का मौका मिला है। उन्हें सम्मानित होने के बाद जिला अनुमंडल एवं प्रखंड के शिक्षकों अभिभावकों एवं समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है ।
उनकी इस सफलता पर मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना, पूर्व मुखिया शैलेंद्र प्रसाद सिंह ,पूर्व में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित सेवानिवृत्त प्राचार्य अवधेश पासवान, नवगछिया अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ,समाजसेवी डब्ल्यू सिंह, पूर्व मुखिया एवं शिक्षाविद रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश, रंगरा प्रखंड के बरीय साधन सेवी मुकेश मंडल, शिक्षिका मोनिका आनंद, चंद्रकला श्रीवास्तव, मीनाक्षी कुमारी ,अर्चना कुमारी, शिल्पा राज ,नूतन कुमारी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई दी है।