नवगछिया
नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीन टंगा दियारा में पिछले कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर घटने बढ़ने के बाद जल संसाधन विभाग के द्वारा उदासीनता बरतने को लेकर के भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगाया उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यह बाढ़ नियंत्रण कार्यालय नवगछिया में बाढ़ कटाव रोकने के लिए है लेकिन लगातार वहां के लोगों के द्वारा निर्देश देने के बाद भी यहां पर फ्लैड फाइटिंग कार्य नहीं हो पा रहा है .
जिसको लेकर के भागलपुर के सांसद अजय मंडल खुद इस्माइलपुर बिन टोली स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तत्काल कार्यापालक अभियंता को कटाव स्थल पर जाकर कार्य कराने का निर्देश दिया सांसद ने बताया कि यहां के.
पदाधिकारी जिस तरह से दियारा के लिए उदासीन है उस तरह से सरकार उदासी नहीं है उन्होंने बताया कि हमारे कहने पर सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता दियारा गए जहां पर उन्होंने तत्काल फ्लैट फाइटिंग कार्य प्रारंभ करने के लिए तैयारी प्रारंभ किया है।
ऐसे नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के अभियंता ने बताया कि हम लोग के तहत काम शुरु पहले भी किए थे जैसे नदी का जलस्तर घट बढ़ रहा है उससे बेव वास हो रहा है। लोग उसी के साथ कार्य करा रहे हैं।