स्वास्थ्य उपकेंद्र, जलमीनार सहित कई कोसी में विलिन होने के कगार पर
बिहपुर – कहारपुर में कोसी का कटाव का तांडव जारी हैं । अब संपूर्ण गांव कोसी में समाने के कगार पर है । सोमवार को कोसी ने बिंदेश्वरी शर्मा एवं चन्देश्वरी शर्मा का घर कोसी के गर्त में समा गया । लोग अपने घर को तोड़ कर हटाने यत्र तत्र ले जाने को विवश है ।
गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र, जलमीनार समेत दर्जनों घरों पर कोसी कटाव का खतरा बरक़रार हैं । कटाव से विस्थापित हुए ग्रामिण रेलवे एवं सड़क किनारे झोपड़े बना कर या पॉलीथीन का घर बना कर रह रहे हैं ।इधर गांव का एक शिष्टमंडल दल जिसमें सनातन सिंह, रुस्तम सिंह, सन्नी सिंह, ज्ञान सिंह, चंदन यादव, सौरभ सिंह, मोहन शर्मा, सनम सिंह, गगन सिंह, विप्लव सिंह आदि ने बाढ़ व कटाव की समस्या को .
लेकर बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को सुनाया । ग्रमीणों ने कहा की समस्या सुनने के बाद सीओ ने समस्या निदान का सकारात्मक भरोसा दिलाया । ज्ञात हो की विस्थापितों को अब तक सरकार की ओर से कोई मदद नही मिल पाई है ।