ढोलबज्जा. खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला बेलसंडी में जहां लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रही है, वहीं बाढ़ से विस्थापित बेलसंडी के दर्जनों लोग अपनी जान, माल-मवेशी को लिए बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर आशियाना बना रह रहे हैं. जहां पशुओं के चारा की किल्लत होने से विस्थापित पशुपालक आनंदी ऋषिदेव के गाय की एक बच्चा भूख से मर गई.
आनंदी ऋषिदेव की पत्नी डोमनी देवी ने रोते हुए बताई कि- चारा के अभाव में भूख से मेरी गाय मर गई. इलाके में चारों तरफ पानी होने से चारा नहीं मिल रही है. वहीं अन्य महिलाओं ने बतायी लोग 12-13 किमी दूर चौसा के भटगामा, गरैया व नवगछिया जीरोमाइल के तरफ से चारा लाते हैं. हम लोगों गरीब महिला उतना दूर कैसे जायेंगे. सरकार ने एक पालीथीन, एक बार सूखा राशन दिया है. छः हजार मिलने वाली सहायता राशि भी नहीं मिली है. भूख से विलट रहे हैं.