ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी श्रवण मंडल के दस वर्षीय बालक संजीत कुमार पर चोरी के आरोप लगने के बाद वह गत एक सितंबर से लापता थे. संजीत कुमार पर गांव के हीं महेंद्र मंडल के घर रुपए चोरी करने का आरोप लगा था. जिसमें बालक के परिजनों ने कुछ स्थानीय लोगों को आरोपित बना बालक के साथ मारपीट कर लापता कर दिए जाने की शिकायत नवगछिया एसपी से की थी.
आरोपित लोगों ने बालक की खोजबीन में काफी प्रयास करते हुए सात दिन बाद मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्लाह-सल्लाह गांव से बरामद कर लिया है. सरपंच मुरारी भारती व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि- चोरी करने के बाद बालक को पकड़ कर ज्ञानस्वरूप की कुटी में रखा गया था. जहां से मां ने अपने बेटे संजीत को घर ले आई थी. फिर संजीत को अपने बहन के यहां चन्दसूरी टोला पहुंचा दी थी.
जहां से उसके बहन ने बालक के साथ मारपीट करने के डर से अपने रिश्तेदार अल्लाह-सल्लाह गांव पहुंचा दी थी. बरामद बालक को ग्रामीणों ने परिजनों या पुलिस प्रशासन को बिना सौंपे सुनिल यादव की सुरक्षा में रखा है. गुरूवार को पंचायती के बाद परिजनों को बालक सुपूर्द करने की बात बताई जा रही है.