


नवगछिया
गोपालपुर पुलिस ने तिनटंगा करारी गाँव से मुकेश मंडल की हत्या के नामजद आरोपित सुनील यादव पिता नागे यादव एव शराब कारोबारी बांके यादव पिता फिरंगी यादव को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर किया गया।
