गणेश पूजा के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर धूमधाम से आयोजत किये जा रहे गणपति पूजा समारोह में शनिवार को आयोजित भक्ति कथा में शिव विवाह के झांकी का प्रदर्शन हुआ ।
झांकी में भगवान शंकर के रूप में मुस्कान कुमारी, पार्वती के रूप में माही कुमारी , सखा के रूप में जिया औऱ अद्रिका कुमारी, नारद के रूप में राधे कुमारी, भूत प्रेत में सोनू कुमार, शिवम कुमार, घोलटू, पलटू , सृष्टि कुमारी, डुग्गु कुमार, ओम कुमार, आयुष कुमार, जीतू कुमार, राघव चौधरी सहित दर्जनों बच्चें उपस्थित थे ।
जबकि देर रात कथा में भजन का कार्यक्रम गुलशन म्यूजिकल टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा था. कथावाचिका पूजा भारद्वाज द्वारा शिव विवाह का कथा का श्रवण कराया जा रहा था , मौके पर स्थानीय कलाकार गायक अतुल कुमार नें भी अपनें भजनों से सबों को झूमने पर विवश कर दिया ।
मौके पर समाजसेवी संजीव कुमार उर्फ़ झाबो, गौतम चौधरी , शिव शंकर प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह, कुमार संजीव (मंटून दा), गुड्डू सिंह, शंभू चौधरी, मुकेश सिंह, कन्हैया झा, मुकेश राय, सम्राट राय नें बताया कि यह आयोजन रविवार तक चलेगा । सोमवार को गणपति बप्पा की प्रतिमा का विषर्जन किया जाएगा जिसमें स्थानीय ग्रामीण एवम तेतरी युवा संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहेंगें ।