किस तरह भगवान गणेश भगवान की उत्पत्ति हुई इसका झांकी के साथ कथा का आनंद तेतरी के ग्रामीण ले रहे थे । अभी नवगछिया अनुमंडल के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन हो रहा हैं । वहीं रविवार की रात्रि आयोजित भक्ति कथा में गणपति जी के उत्पत्ति का शानदार झांकी बालिकाओं द्वारा की प्रदर्शित किया गया ।
झांकी में भगवान गणपति के रूप में मुस्कान कुमारी, रिद्धि के रूप में माही कुमारी , सिद्धि के रूप में जिया , कृष्ण के रूप में डुग्गु, राधा के रूप में सृष्टि, वहीं गोपियन सखा के रूप में अद्रिका कुमारी, रिया कुमारी , अर्पित कुमार सहित कई दर्जन बच्चे मौजूद थे ।
जबकि देर रात कथा में भजन का कार्यक्रम गुलशन म्यूजिकल टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा था. कथावाचिका पूजा भारद्वाज द्वारा गणपति जी का उत्पत्ति कथा का श्रवण कराया जा रहा था , मौके पर स्थानीय कलाकार गायक अतुल कुमार नें भी अपनें भजनों से ऐसा समा बांधा की सभी लोग झूमने लगें ।
मौके पर शिव शंकर प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह, कुमार संजीव (मंटून दा), गुड्डू सिंह, शंभू चौधरी, मुकेश सिंह, कन्हैया झा, मुकेश राय, सम्राट राय नें बताया रविवार रात्रि ही कथा का समापन हो गया । सोमवार को गणपति बप्पा की प्रतिमा का विषर्जन किया जाएगा जिसमें स्थानीय ग्रामीण एवम तेतरी युवा संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहेंगें ।