आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल सोमवार को रंगरा पहुंचे। जहां चुनाव संबंधी की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सबसे पहले प्रखंड कार्यालय रंगरा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव कार्यों से संबंधित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बूथों की संख्या, बूथों की भौतिक सत्यापन, बी एल ओ के कार्य, नामांकन से लेकर मतगणना तक की रूपरेखा की तैयारी,मतदान दलों के ठहरने और बूथों तक जाने की व्यवस्था आदि कार्यों का विस्तृत रूप से जानकारी लिया।
साथ हीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने बज्रगृह निर्माण,मतगणना हाॅल निर्माण एवं मतदान सामग्री वितरण के लिए कैम्प हेतु मध्य विद्यालय रंगरा को चिन्हित किया और वहाँ पहुंचकर उन्होंने विद्यालय का जायजा लिया। जहां पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान कर्मी, निर्वाचन कर्तव्य के लिए जप्त की गयी गाड़ियां, पुलिस बलों के सहित चुनाव संबंधित पदाधिकारियों के ठहरने और कार्य करने के बारे में निरीक्षण किया।
वहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार को चुनाव संबंधी कार्यों में तेजी लाने, सभी त्रुटियों को दूर करने और प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर वहां की त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही नामांकन से लेकर मतगणना तक के सभी प्रक्रियाओं के सफल संचालन के लिए समय से पहले उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के अलावे रंगरा प्रखंड और अंचल के कई वरीय कर्मी उपस्थित थे।