लगातार 4 दिनों से नवगछिया अनुमंडल के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर चल रहे गणेशोत्सव का सोमवार की संध्या प्रतिमा के विषर्जन के साथ ही गणपति पूजा समारोह धूमधाम से सम्पन्न हो गया । शुक्रवार के दिन से प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार भक्ति कथा ,जागरण , संध्या भजन सहित कई तरह की आयोजन हुआ ।
बताते चलें लगातार 3 दिनों तक आयोजित भक्ति कथा में स्थानीय बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी का प्रदर्शन भी हुआ । कथा में भजन का कार्यक्रम गुलशन म्यूजिकल टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया व कथावाचिका पूजा भारद्वाज द्वारा कथा का श्रवण कराया गया ।
विषर्जन शोभायात्रा को समारोह स्थान से निकाल का समूचे गाँव का भ्रमण कराते हुए स्थानीय कलबलिया धार में विषर्जित किया गया । विषर्जन शोभायात्रा में गौतम चौधरी, शिव शंकर प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह, कुमार संजीव (मंटून दा), गुड्डू सिंह, शंभू चौधरी, मुकेश सिंह, कन्हैया झा, मुकेश राय, सम्राट राय सहित कई स्थानीय ग्रामीण एवम तेतरी युवा संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल थे ।