5
(1)

कोराना का 35 सौ रूपया देने का झांसा देकर, पे फोन से बनाया ठगी का शिकार।

पीड़ित व्यक्ति ने गोपालपुर थाना में घटना के विरुद्ध दिया आवेदन।

गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के एक विकलांग युवक बीते शनिवार को साइबर ठगी का शिकार हो गया। मामला तब प्रकाश में आया जब युवक को एहसास हुआ कि उनके खाते से एक मोटी रकम निकल गई है। जिसके लिए युवक थाना का चक्कर लगाने लगा। पीड़ित युवक चमक लाल मंडल के 21 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद मंडल है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि बीते 10 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर 8209559521 पर सुबह के करीब 7:00 बजे मनीष कुमार नाम के किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9832746053 नंबर से फोन कर उन्हें बताया कि तुम्हारे नाम से कोराना काल का 3500 रूपया आया है। जिसे तुम्हारे खाते में ट्रांसफर करना है। वे लगातार ही फोन पर 3500 रुपये लेने का ज़िद करने लगा। इसके लिए वे घंटों फोन पर लगा रहा। सैकड़ों बार उन्होंने भगवान की और खुद की कसम खाई। मुझे भी धीरे धीरे रुपये को प्रलोभन होने लगा। फिर उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल पे या फोन पे डाउनलोड करना होगा। मैं पढ़ा लिखा और मोबाइल का उतना जानकार नहीं हूं। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, इसलिए उन्होंने जैसा जैसा कहा मैं वैसा वैसा करते गया। उन्होंने मेरे मोबाइल में मुझसे पे फोन डाउनलोड करवा कर 10 सितंबर को 3499 रुपये पे फोन से अपने खाते में डलवा लिया। जब-जब रुपया कटने का मैसेज आता तो मैं पूछता था कि मेरे खाते शायद रुपया कट रहा है, जिसका मैसेज मेरे मोबाइल में आ रहा है। इस पर वे कहता कि पुराना मैसेज आ रहा होगा। सर्वर डाउन होने के कारण आपका पे फोन अभी काम नहीं कर पा रहा है। इसलिए आप के खाता में रुपया नहीं जा पा रहा है। आप कोशिश करते रहिए। फिर दूसरे दिन 11 सितंबर को 11:30 बजे से पे फोन से रुपया ट्रांसफर करवाने लगा। पहली बार 9983 रुपया और 9950 रुपया अपने स्टेट बैंक के खाता संख्या 36030325472 पर और फिर 9950, 9950 रुपया दो बार और ₹300 रुपया अपने पेटीएम खाता संख्या 9162901066 46 जिसका आईएफएससी कोड 123456 पर डलवा लिया। कुल मिलाकर मेरे खाता से 43,632 रुपए की निकासी हो गई। उक्त घटना के विरुद्ध पीड़ित युवक के द्वारा गोपालपुर थाना में आवेदन दिया जा रहा है। बताते चलें कि उक्त पीड़ित युवक महाराष्ट्र में एक कंपनी में काम कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पिछले 3 माह पूर्व हीं युवक का एक कंपनी में काम करने के दौरान वहां हुए एक दुर्घटना में हाथ कट गया। जिसके बदले युवक को कंपनी ने ढाई लाख रुपया बतौर मुआवजा दिया था। ₹45000 रुपए अपने खाता में रखकर शेष रुपए से युवक ने अपना घर बनाया था। खाता में रखे ₹45000 में से 43632 रुपये साइबर ठगों ने युवक से ठगी कर ली।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: