बिहपुर – बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पटना ,बिहार के रिजनल आफिसर प्रभात कुमार लाल को पत्र लिखकर बिहपुर प्रखंड में एन एच 31 बजरंगीबली चौक से बिहपुर से वीरपुर एन एच 106 के बीच में सड़क एवं पुल बनाने की मांग की गई । श्री शैलेन्द्र कहा की बिहपुर -वीरपुर एन एच 106 जो कोशी नदी पर सड़क सह पुल बनाया जाना है.
वह बिहपुर विधानसभा में एनएच 31के पास का एक छोर हैं एवं मेरी जानकारी में पुल की लंबाई 7 किमी हैं और वो बगजान बांध के पास जो कोसी की एक छोटी नदी हैं जो उसके पहले खत्म हो जाता है । वहां से एन एच 31 तक पहुंच पथ बन रहा हैं । लेकिन एफ्कॉन के निदेशक से बात करने पर उन्होंने बताया की अभी डिजाइन में थोड़ा बदलाव हो रहा हैं जिसनें कोसी की.
छोटी धार पर तीन सौ मीटर का एक और पुल बनेगा । तीन सौ मीटर का पुल एवं सात किलोमीटर के पुल के बीच संपर्क पथ भी रहेगा इस बात की जानकरी होने पर मेरा आग्रह हैं की इसी संपर्क पथ से कहारपुर एवं महादलित की बस्ती गोविंदपुर को स्लोप बनाकर जोड़ दिया जाए ।