नवगछिया
अनहोनी की आशंका से गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के वीरनगर के ग्रामीण पिछले तीन -चार दिनों से रतजगा को विवश हैं। क्योंकि इसमाइलपुर के बिन टोली के बीच बना तटबंध वीर नगर गांव के पास धसान के बाद तटबंध का रीस्टोरेशन पूरी तरह से नहीं हो पाया है। जबकि दरार के साथ धसान जारी है। रीस्टोरेशन का कार्य फिलहाल बंद है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दरार होने पर जेसीबी से बराबर कर दिया जाता है।जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के अनुसार आवश्यकता के अनुसार फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बालू उपलब्ध नहीं रहने के कारण एनसी का कार्य नहीं हो पा रहा है। भारी मात्रा में बालू भरी बोरियों का उपयोग रीस्टोरेशन कार्य में होने के कारण बालू का स्टॉक नहीं के बराबर है विभिन्न ठेकेदारों के पास नहीं रहने से कार्य करने में लोग असफल हैं।
वही भाजपा के वरीय नेता गुलाबी सिंह कहते हैं कि जल संसाधन विभाग के अभियंता मनमाने तरीके से काम करते हैं। चाहे वह फ्लड फाइटिंग कार्य हो कटाव रोधी कार्य इसमें मात्र मनमाने तरीके से कम होता है।पिछले एक दसक से करोडों रुपये खर्च किये गये. जिसमें तटबंध के साथ स्पर निर्माण कराया गया था जिसकी लंबाई 500 मीटर था लेकिन वह स्पर मात्र 100 मीटर रह गया है।