बिहपुर- प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी सर चढ कर बोलना प्रारंभ हो चुका है । नामांकन में अभी समय है लेकिन पंचायत चुनाव लड़ने से रोकने को लेकर मारपीट ,धमकी एवं कशमकश शुरू हो चुका है । विक्रमपुर निवासी नवीन कुमार झा ने मारपीट एवं छीनतई करने का केस दर्ज कराया जिसमें उसने गांव के ही सुधीर यादव, प्रमोद यादव, प्रीतम यादव, एवं मन्नू यादव को नामजद आरोपी बनाया ।
14 सितंबर को संध्या सात बजे अपने ही गांव में शंकर दास से जरूरी काम को लेकर मिलने जा रहे नवीन झा जैसे ही रामविलास यादव के घर के पास पहुंचे पीछे से उपरोक्त नामजद आरोपी आए और धमकी देते हुए पंचायत चुनाव में सरपंच पद से नामांकण नही देने को कहा । बात नही मानने पर चारों ने मिलकर पीटा । इस दौरान 2600 रुपया भी छीन लिये गए ।
पुनः देर रात के 11:45 बजे के करीब उपरोक्त नामजद के साथ पांच-सात अज्ञात लोग हथियार के साथ आए और दरवजा खटखटाया नवीन झा निकले तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी । पिस्तौल सटाकर कर कहा की चुनाव लड़े जान जाएगी ।इधर दूसरे पक्ष के अनीता ने भी मारपीट करने का केस दर्ज कराया है जिसनें उसने नवीन झा को नामजद किया हैं ।