विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा भागलपुर जिले में शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ जमा रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की, एवं मिठाइयों भी बांटी।
इधर लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इन जगहों पर शाम में पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
नवगछिया शहर के कई इलाकों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठाई गई। गोपालपुर के गोसाईं गाँव, सिंघिया मकंदपुर सहित नवगछिया NH31 पर दर्जनों स्थान पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठाई गई। यहां लाइट व रंग-बिरंगी रोशनी से पूजा पंडाल जगमग कर रहा था तो वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।