नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी गांव में एक बार फिर से कोसी नदी में तीव्र कटाव शुरू हो गया है । शुक्रवार को गांव के किसान मो रईस का बासा भी कोसी नदी में जल विलीन हो गया वहीं मो रईस का बताया कि बासा पर एक भैंस भी था जो कोसी के तीव्र कटाव में बह गया ।
वहीं किसान ने बताया कि कटाव की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे लोग बासा पर रखे सामनों को भी नहीं निकाल पाए और सबकुछ जलविलिन हो गया । वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कोसी नदी में कई किलोमीटर के क्षेत्र में 5 से 10 फीट का कोसी नदी नें कटाव किया है वहीं ग्रामीण मो० इफ्तेखार आलम, मो० नियाज समेत अन्य लोगों ने जल संसाधन विभाग के.
पदाधिकारियों को सूचना देकर बचाव कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर अविलंब कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो जल्द ही कोसी किनारा क्षेत्र भी जलविलिन हो जाएगा ।