


नवगछिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के गोपालपुर पुलिस के द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दिया गया है। पंचायत चुनाव दिसंबर की शुरुआत में होना है लेकिन इससे पहले संवेदनशील व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 325 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है। थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ सीसीऐ एवं अन्य तरह की कार्रवाई की तैयारी की गई है।

वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जेल से बाहर आए अपराधियों पर भी हम लोग नजर रख रहे हैं उन्होंने बताया कि शराब माफिया से लेकर के अन्य अपराधी तत्व के लोगों पर पुलिस की नजर है इसलिए हम लोग किसी भी तरह से अपराधी को बाहर नहीं रहने देंगे अपराध मुक्त पंचायत चुनाव इसके लिए हम लोग कटिबद्ध हैं।
