



रंगरा थाना क्षेत्र के चंदखडा निवासी महिला गीता देवी पति किशोर यादव ने रंगरा थाने में आवेदन दिया हैं । मौके पर महिला ने बताया कि जमीन हिस्सा को लेकर उनके परिवार के लोग उनके साथ मारपीट करतें हैं इसी उनोहनें रंगरा थाने में आवेदन देकर मामले पर करवाई की मांग की हैं ।
