रंगरा प्रखंड क्षेत्र के रंगरा गांव के पुवारी टोला में बुधवार को पंचायत समिति सदस्य दिवाकर सिंह के घर के समीप झारी से एक अजगर का बच्चा निकल गया ।जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच काफी कौतूहल देखा गया ।अजगर का बच्चा निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छोटे-छोटे बच्चे भी अजगर के बच्चे को देखने के लिए पहुंच गए ।
अजगर का बच्चा चार फीट लम्बाई का बताया जा रहा है जो चितकबरे रंग का है।पशु चिकित्सक डॉ गोपाल ने बताया कि अजगर प्रजाति का सांप काफी दुर्लभ माना जाता है। यह अधिकांश जंगली एवं पहाड़ी वनक्षेत्र में पाया जाता है।
समाजसेवी शक्ति ठाकुर,मुन्नी ठाकुर आदि द्वारा इसे संरक्षित कर रखा गया है। ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू के लिए वनविभाग को सूचित किया गया है।