नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने चेहल्लुम शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी को तैनात किया हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि चेहल्लुम में जुलूस निकाला जाता हैं। छोटी छोटी बात को लेकर भी विवाद हो जाता हैं। ऐसे में संप्रदायिक सद्भभावना बिगड़ने की संभावना हैं। इन सभी छोटी छोटी बातों पर ध्यान रखना होता हैं।
इसके लिए जगह जगह दंडाधिकारी को तैनात किया हैं। नवगछिया थाना में पांच जगहों पर, परवत्ता में तीन जगहों पर, ढोलबज्जा में तीन जगहों पर, कदवा ओपी में दो जगहों पर, खरीक थाना में एक जगह पर, गोपालपुर में आठ जगहों पर, रंगरा में सात जगहों पर, इस्माइलपुर में.
एक जगहों पर, भवानीपुर में 11 जगहों पर, बिहपुर थाना में दो जगहों पर, झंडापुर में सात जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। यदि कहीं भी कोई घटना होती हैं तो इसकी जवाबदेही थानाध्यक्ष व उस क्षेत्र के वीडीओ की होगी। 27, 28, 29 सितंबर तक अनुमंडल कार्यलय में नियंत्रण कक्ष स्थापित रहेगा। यह तीन पालियों में काम करेगा।