महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, किसान विरोधी तीनों कृषि काला कानून, मजदूरों की गुलामी के चार लेबर कोड आदि के खिलाफ आज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद को नवगछिया में व्यापक समर्थन मिला। राजद,भाकपा माले और माकपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं-नेताओं व समर्थकों ने एकजुट होकर स्थानीय स्टेशन परिसर चौक नवगछिया से झंडे-बैनर व मांग पट्टिकाओं से लैश होकर मुख्य जोरदार नारों के साथ मुख्यबाजार में वैशाली चौक, महराजी चौक, होते हुए जुलूस निकाला पुनः मुख्यबाजार होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचा और सभा की।
जुलूस-प्रदर्शन का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान,प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव,मजदूर प्रोकोष्ठ के गौरीशंकर यादव,भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, माकपा के विमल पोद्दार,उमेश मंडल,अजित विद्रोही ने किया।
भारत बंद में मुख्य रूप से राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक् मो मोइउद्दीन, गफ्फार जी, ,रणवीर कुमार,रणधीर कुमार,टीनू यादव,मिथलेश जी भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य रेणु देवी,कांग्रेस यादव,रवि मिश्र, वकील मंडल,प्रमोद मंडल,राधेश्याम रजक,रामचरन मंडल,गुरदेव सिंह ,राज किशोर यादव ,सहित सैकड़ों की संख्या में गरीब-मजदूर शामिल हुए।