प्रतिनिधि ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के बालू घाट समीप कोसी नदी की तेज धारा से कट रहे सड़क को बचाने के लिए किए जा रहे कटाव निरोधी कार्य को वहां के चार-पांच शराबियों ने मिलकर काम को रोक दिया. कटाव स्थल पर काम करा रहे संवेदक मणिकांत यादव ने इसकी सूचना कदवा थाना, जिप नंदनी सरकार व अन्य पदाधिकारियों को दिया.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कदवा थाने की पुलिस के साथ एसआई शिव बालक ने मामले की छानबीन कर दोषियों पर करवाई में जुटे थे. वहीं जिप नंदनी सरकार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थानीय मजदूरों के द्वारा पुनः देर शाम को काम शुरू करवाया. संवेदक मणिकांत यादव ने बताया कि- शराबियों का कहना था- सड़क से करीब एक सौ फीट दूर से काम कराया जाए. नहीं तो काम नहीं होने देंगे. जहां अथाह पानी में अभी संभव नहीं है. यह कटाव निरोधी कार्य एफडीआर के तहत सड़क को बचाने के लिए किया जा रहा है.