नारायणपुर : प्रखंड परिसर में आज से पंचायत चुनाव के लिए पर्चा दाखिल होगा। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि आज से छह अक्टूबर तक पर्चा दाखिल होगा। दो अक्टूबर और तीन अक्टूबर को अवकाश है। अवकाश के दिनों में पर्चा दाखिल नहीं होगा। सात से नौ अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगा। ग्यारह अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगें इसी दिन प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि नाम वापसी का समय दिन के ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक है।
नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए गयारह टेबल बनाया गया है। वार्ड सदस्य के लिए चार टेबल, पंच के लिए दो टेबल, मुखिया के लिए दो टेबल, पंचायत समिति सदस्य के लिए दो टेबल, सरपंच के लिए एक टेबल बना है। सभी पद की प्रत्याशी के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया है। बीडीओ ने बताया कि टेबुल संख्या एक और दो पर पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे। टेबुल संख्या तीन पर सरपंच पद के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे।
टेबुल संख्या संख्या चार,पांच,सात पर वार्ड सदस्य के प्रत्याशी प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। टेबुल संख्या आठ,नौ पर पंच पद के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे जबकि टेबुल संख्या दस ,ग्यारह पर मुखिया पद के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे।सभी टेबुल पर अलग अलग पंचायत को बांटा गया है।