नवगछिया पीएचसी परिसर में दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली महामेगा वैक्सीनेशन कैंप को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली को पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर होने वाली महामेगा वैक्सीनेशन कार्य में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
वैक्सीन लगवाने से किसी को भी डरना नहीं है। हार्ट की बीमारी हो या अन्य कोई गंभीर बीमारी सबको वैक्सीन लेना अनिवार्य है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जिसके मन में कोई डर या भय है तो वो पीएचसी आकर या अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। महिलाओं को बढ़चढ़कर वैक्सीन लगवाने के विशेष पर बल दिया गया।
जागरूकता रैली में जीएनएम, एएनएम एवं बंधन एनजीओ की कार्यकर्ताओं ने नवगछिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी, बीसीएम सुमित कुमार, बीएमई चंचल कुमार सिंह, बीपीएम घनश्याम दीनबंधु, बंधन एनजीओ की कार्यकर्ता डिंपल कुमारी, कंचन कुमारी, संजना कुमारी, पिंकी कुमारी, मालती कुमारी, अनुराधा कुमारी, पूजा यादव, संजय खान सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।